Former Journalist Prashant Kortaakar Sent to 14-Day Judicial Custody for Offensive Remarks Against Shivaji Maharaj शिवाजी पर टिप्पणी मामले में कोरटकर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFormer Journalist Prashant Kortaakar Sent to 14-Day Judicial Custody for Offensive Remarks Against Shivaji Maharaj

शिवाजी पर टिप्पणी मामले में कोरटकर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

कोल्हापुर की एक सत्र अदालत ने पूर्व पत्रकार प्रशांत कोरटकर को छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके बेटे संभाजी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें कोल्हापुर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 31 March 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
शिवाजी पर टिप्पणी मामले में कोरटकर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

पुणे, एजेंसी। कोल्हापुर की एक सत्र अदालत ने पूर्व पत्रकार प्रशांत कोरटकर को छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके बेटे छत्रपति संभाजी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें कोल्हापुर की कलंबा जेल में रखा जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरटकर को अदालत में पेश करने का फैसला किया था। 24 मार्च को अदालत परिसर से बाहर ले जाते समय उनके साथ बदसलूकी हुई थी। 28 मार्च को एक वकील ने अपशब्द कहे थे।

कोरटकर और कोल्हापुर के इतिहासकार इंद्रजीत सावंत के बीच हुई ऑडियो बातचीत के आधार पर उनके खिलाफ 26 फरवरी को मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद 24 मार्च को उन्हें तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया गया। इस बातचीत के दौरान कोरटकर ने कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे सावंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद व्यापक आक्रोश फैल गया और कोरटकर की गिरफ्तारी की मांग की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।