क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर बुजुर्ग से नौ लाख ठगे
नई दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में ठगों ने शनिवार को बुजुर्ग से नौ लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने बताया कि वह कंपनी से भुगतान लेकर लौट रहा था, तभी बाइक सवार ठगों ने खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर...

नई दिल्ली, प्र.सं.। कश्मीरी गेट इलाके में ठगों ने शनिवार को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर बुजुर्ग से नौ लाख रुपये ठग लिए। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। नबी करीम स्थित बैग बनाने की कंपनी में कैशियर 64 वर्षीय महेंद्र सिंह शास्त्री नगर में रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि कंपनी मालिक के निर्देश पर वह गाजियाबाद में भुगतान लेने गए थे। रुपये लेकर वह ऑटो से कंपनी लौट रहे थे। पीड़ित ने बताया कि ऑटो मोरी गेट के करीब खोया मंडी के पास पहुंचा ही था कि तभी बाइक सवार दो युवक आए और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर बैग की जांच करने लगे। फिर उन्होंने पीड़ित का बैग ले लिया और उन्हें थाने पहुंचने को कहा। जब वह थाने पहुंचे, तो ठगी का पता चला। इससे पहले 11 मार्च को कोतवाली इलाके में ठगों ने सीबीआई अफसर बनकर ज्वैलर से 250 ग्राम सोना ठग लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।