Global Reactions to Pope Francis s Death Leaders Honor His Legacy and Humanitarian Efforts पोप पैकेज ::: पोप के निधन पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGlobal Reactions to Pope Francis s Death Leaders Honor His Legacy and Humanitarian Efforts

पोप पैकेज ::: पोप के निधन पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

पोप फ्रांसिस के निधन पर विभिन्न देशों व धार्मिक संस्थाओं से प्रतिक्रिया -------------------------------------------- -‘मुझे

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
पोप पैकेज :::  पोप के निधन पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

पोप फ्रांसिस के निधन पर विभिन्न देशों व धार्मिक संस्थाओं से प्रतिक्रिया --------------------------------------------

-‘मुझे कई मौकों पर इस बेहतरीन इंसान से मिलने का मौका मिला। मैं उन खूबसूरत यादों को सदा संजोकर रखूंगा। उन्होंने अपने कार्यकाल में हमेशा रूसी पारंपरिक इसाई व रोमन कैथोलिक चर्च के बीच सकारात्मक संवाद को बढ़ावा दिया।

व्लादिमीर पुतिन, (रूसी राष्ट्रपति)

-------------------------------------------

-‘फ्रांसिस के निधन ने गहरा दुख पहुंचा है जबकि हम एक महान इंसान व एक ‘महान चरवाहा को अलविदा कह रहे हैं। उनकी शिक्षा व विरासत कभी खत्म नहीं होंगी। हम भारी मन से पवित्र पिता को विदा देते हैं।

-जॉर्जिया मेलोनी, (इटली की प्रधानमंत्री)

--------------------------------------------------------

-‘ब्यूनस ऑयर्स से लेकर रोम तक, पोप फ्रांसिस चाहते थे कि चर्च गरीबों की जिंदगी में खुशियां व उम्मीद लेकर आए। इसके लिए मनुष्यों को आपस में और प्रकृति के साथ एकजुट होना है। यह उम्मीद सदा बनी रहे।

-इमैनुएल मैंक्रां, (फ्रांस के राष्ट्रपति)

---------------------------------------------------------

-‘उम्मीद है कि पोप की मध्य-पूर्व में शांति व बंधकों की सकुशल वापसी के लिए की गई प्रार्थना जल्दी ही पूरी होगी। पोप ने यहूदियों के साथ मजबूत संबंधों को बढ़ावा दिया व अंतर धार्मिक संवाद को आगे बढ़ाया।

-आइजेक हरजोग, (इजरायल के राष्ट्रपति)

--------------------------------------------------

-‘परम पावन को उनकी करुणा, चर्च की एकता के लिए उनकी चिंता और सभी आस्थावान लोगों के सामान्य मुद्दों व दूसरों के हित में काम करने वाले लोगों के प्रति उनके अथक प्रतिबद्धता के लिए याद किया जाएगा।

-किंग चार्ल्स व क्वीन कैमिला, (बकिंघम पैलेस)

---------------------------------

-‘ पोप फ्रांसिस गरीबों, वंचितों व दलितों के पोप थे। वह मानवीय कमज़ोरियों की वास्तविकताओं के करीब थे। वह युद्ध, अकाल, उत्पीड़न और गरीबी का सामना कर रहे दुनिया भर के ईसाइयों से मिले। फिर भी उन्होंने एक बेहतर दुनिया की उम्मीद कभी नहीं खोई।

-कीर स्टार्मर, (प्रधानमंत्री, ब्रिटेन)

--------------------------------------

-‘पोप फ्रांसिस ने दुनिया से नैतिक स्पष्टता व मानवता के साथ बात की। उन्होंने हमें हर व्यक्ति, खासतौर पर गरीबों व बेजुबानों की गरिमा के बारे में याद दिलाया।

-ऋषि सुनक, (पूर्व प्रधानमंत्री, ब्रिटेन)

------------------------------------

-‘पोप अंतर धार्मिक सद्भावना, शांति व मानवता को बढ़ाने वाले अग्रदूत थे। उनका जाना विश्व समुदाय के लिए अपूरणीय क्षति है।

शाहबाज शरीफ, (प्रधानमंत्री, पाकिस्तान)

-------------------------------------------

-‘फ्रांसिस अपने पीछे एक ऐसी महान मानवीय विरासत छोड़ गए हैं जो मानवता की अंतरात्मा में सदैव जीवंत रहेगी। वह एक अद्वितीय वैश्विक शख्सियत थे जिन्होंने अपना जीवन शांति के मूल्यों की स्थापना व न्याय के लिए समर्पित कर दिया।

-अब्देल फतेह अल-सिसी, (राष्ट्रपति, मिस्त्र)

----------------------------------

-‘पोप एक महान नेता थे जिनकी दयालुता व शांति के प्रति प्रतिबद्धता ने असंख्य जीवन को प्रभावित किया।

-शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, (शासक, दुबई)

-----------------------------

-‘विश्व का कैथोलिक समुदाय अपने नेता को अलविदा कहता है, जिन्होंने हमारे ज्वलंत मुद्दों को पहचाना और उन पर ध्यान दिया। उनके सादगीपूर्ण जीवन, सेवा के भाव व करुणा की वजह से वह कई लोगों के प्रेरणा स्रोत थे।

-डिक स्कॉफ, (डच प्रधानमंत्री)

-------------------------------------------------------

-‘पोप बेजुबानों की आवाज थे। उनकी शिक्षाएं विश्व को प्रेरणा देती रहेंगी। उनकी न्याय, शांति व मानवता के प्रति प्रतिबद्धता ने वैश्विक स्तर पर लाखों लोगों को छुआ है। वह उम्मीद की एक मशाल थे।

-साइमन हैरिस (आयरलैंड के विदेश मंत्री)

------------------------------------------------------------

-‘पोप शांति, सहनशक्ति व आपसी मेल-मिलाप की आवाज थे।

-जॉन स्विनी, (प्रथम मंत्री, स्कॉटलैंड)

-------------------------------------------

-‘पोप ने अटूट मानवता, साहस व करुणा के साथ नेतृत्व किया।

-ई. मॉरगन, (प्रथम मंत्री, वेल्स)

-------------------------------------

-‘पोप समूचे विश्व के लिए एक प्रेरणा थे। उनकी विरासत एक शांतिपूर्ण व करुणा से युक्त विश्व की स्थापना के लिए हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी।

-उरसुला वॉन देर लेयन, (शीर्ष नेता, यूरोपियन युनियन)

--------------------------------------------------

-‘पोप का जीवन गरीबों की सेवा, शरणार्थियों के प्रति करुणा व पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों पर केंद्रित था। वह एक विनोदपूर्ण व जीवंत व्यक्ति थे जिनके साथ होना अच्छा लगता था।

-स्टीफन कोट्टेरेल, (आर्कबिशप ऑफ यॉर्क)

-----------------------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।