Gold Prices Surge in Delhi Amid Strong Demand and International Trends सोना 1,080 रुपये तो चांदी 1,600 रुपये उछली, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGold Prices Surge in Delhi Amid Strong Demand and International Trends

सोना 1,080 रुपये तो चांदी 1,600 रुपये उछली

नई दिल्ली में आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से सोने की कीमत 1,080 रुपये बढ़कर 96,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी की कीमत भी 1,600 रुपये उछलकर 97,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
सोना 1,080 रुपये तो चांदी 1,600 रुपये उछली

नई दिल्ली, एजेंसी। विदेशों में मजबूत रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,080 रुपये बढ़कर 96,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी की कीमत भी 1,600 रुपये उछलकर 97,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले बंद भाव में चांदी की कीमत 2,500 रुपये घटकर 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई थी। कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के कारण सोने में तेजी आई। जानकारों ने कहा, अमेरिका के नेतृत्व वाले व्यापार सौदों को लेकर लगातार अस्पष्टता के बीच धारणा स्थिर होने से सोने की कीमतों में जोरदार उछाल आया।

अमेरिका में जारी व्यापार वार्ताओं पर स्पष्टता की कमी और बदलते रुख के कारण बाजार सहभागियों ने सोने में सौदों के कमी की स्थिति को खत्म कर लिया है, जिससे तेजी को नई गति मिली है। उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप सुरक्षित निवेश के प्रति रुचि धीरे-धीरे लौट रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।