खेल : हॉकी - लीग का अगला सत्र 5 जनवरी से शुरू, महिला वर्ग में दो नई टीमें
हॉकी इंडिया लीग का अगला सत्र 5 जनवरी, 2026 से शुरू होगा, जिसमें महिला वर्ग में छह और पुरुष वर्ग में आठ टीमें शामिल होंगी। क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट की तारीख बढ़ाई गई है। खिलाड़ियों के...

हॉकी इंडिया लीग : अगले साल महिला वर्ग में कुल छह और पुरुष वर्ग में आठ टीमें शिरकत करेंगी, क्रिसमस को देखते हुए टूर्नामेंट की तारीख बढ़ाई गई लीग का अगला सत्र 5 जनवरी से शुरू, महिला वर्ग में दो नई टीमें 06 सत्र पुरुष वर्ग में आयोजित किए जा चुके हैं, हर बार नई टीम चैंपियन बनी 20 अगस्त तक खुली रहेगी खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो नई दिल्ली, एजेंसी। हॉकी इंडिया लीग का अगला सत्र 5 जनवरी, 2026 से शुरू होगा। इसमें महिला वर्ग में दो नई टीमें जुड़ेंगी जिससे महिला वर्ग में छह और पुरुष वर्ग में आठ टीमें भाग लेंगी।
हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तारीख बढ़ाई गई : उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के इतर बताया, लीग के लिए इस बार 5 जनवरी से विंडो है ताकि विदेशी खिलाड़ी क्रिसमस मनाकर यहां खेलने आ सकें। पिछली बार टूर्नामेंट 28 दिसंबर से शुरू हुआ था जिसे एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ाया गया है। सात साल बाद बहाल हुई लीग के पहले सत्र में एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए आवेदन दिए थे। हॉकी इंडिया ने सोमवार को ही खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो खोली है जो 20 अगस्त तक खुली रहेगी। नई टीमों की घोषणा जल्दी : भोलानाथ ने कहा कि महिला वर्ग में दो नई टीमों की घोषणा जल्दी ही की जाएगी। उन्होंने कहा, लीग में पुरुषों की आठ ही टीमें होंगी लेकिन महिला वर्ग में छह टीमें खेलेंगी। टीमें तय हो गई हैं और समय आने पर खुलासा किया जाएगा। सभी पक्षों से बात करके तय किया जाएगा कि कितने शहरों में मैच कराने हैं और वे कौन से शहर होंगे। पिछली बार पुरुष वर्ग के मैच राउरकेला में और महिलाओं के रांची में कराए गए थे। एशिया कप में पाक की भागीदारी पर सरकार देगी निर्देश पाक-भारत में तनाव के मद्देनजर 27 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में होने वाले एशिया कप से पाकिस्तान के बाहर रहने की अटकलें लगाई जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने विश्व कप के लिए क्वालीफायर इस टूर्नामेंट में अपनी टीम भेजने की इच्छा जताई है। पाकिस्तान 2023 में भारत में आयोजित पिछले विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया था। इस पर हॉकी इंडिया महासचिव ने कहा, हमें सरकार से जो भी दिशा-निर्देश मिलेंगे, हम उनका पालन करेंगे। अभी सरकार से इस विषय में कोई बात नहीं हुई है तो मैं कुछ नहीं कह सकता। लेकिन यह तय है कि एशिया कप राजगीर में और साल के आखिर में जूनियर विश्व कप तमिलनाडु में होगा और बेहद कामयाब होगा। पाक टीम ने आखिरी बार 2023 में भारत में चेन्नई में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लिया था। पाकिस्तानी टीम भुवनेश्वर में 2014 चैंपियंस ट्रॉफी, 2018 विश्व कप और 2021 जूनियर विश्व कप खेल चुकी है। लखनऊ में 2016 जूनियर विश्व कप में वीजा दिक्कतों के कारण पाक ने भाग नहीं लिया था, तब मलेशिया को उतारा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।