IGI Airport Police Arrests Two Agents for Human Trafficking Case Involving Passenger Harpal Singh कबूतरबाजी मामले में यात्री सहित दो एजेंट पकड़े, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIGI Airport Police Arrests Two Agents for Human Trafficking Case Involving Passenger Harpal Singh

कबूतरबाजी मामले में यात्री सहित दो एजेंट पकड़े

आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने हरपाल सिंह नाम के यात्री सहित दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है। ये एजेंट हरपाल को 2016 में हांगकांग भेजने में शामिल थे। हरपाल ने वहाँ नौकरी के लिए शरण मांगी थी, लेकिन 2024 में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
कबूतरबाजी मामले में यात्री सहित दो एजेंट पकड़े

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने कबूतरबाजी के मामले में एक यात्री हरपाल सिंह सहित दो एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी एजेंटों की पहचान अमृतसर निवासी नीरज पासी और सन्नी उर्फ जोगिन्द्र के रूप में हुई है। आरोपियों ने हरपाल को वर्ष 2016 में हांगकांग भेजा था। फिर उसके पासपोर्ट पर किसी अन्य शख्स को भारत भेज दिया था। अतिरिक्त आयुक्त ऊषा रंगनानी के अनुसार 7 अप्रैल को हरपाल सिंह को इमरजेंसी सर्टिफिकेट पर हांगकांग से आईजीआई एयरपोर्ट भेजा गया था। दस्तावेजों से पता चला कि 29 फरवरी 2016 को वह आईजीआई एयरपोर्ट से हांगकांग गया था। वहीं उसके पासपोर्ट पर जून 2016 में वापसी की जानकारी थी। इसके बाद पासपोर्ट पर उसके बाहर जाने की जानकारी नहीं दर्ज थी, लेकिन वह 7 अप्रैल को इमरजेंसी सर्टिफिकेट पर लौट आया। इस गड़बड़ी के चलते उसके खिलाफ एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि विदेश जाने के लिए अपने एक दोस्त के माध्यम से वह सन्नी से मिला था। उसने दो लाख रुपये में उसे हांगकांग भेजने का वादा किया। सन्नी के भाई नीरज ने उसके टिकट एवं दस्तावेजों का इंतजाम किया। वहां पहुंचने पर उसने सन्नी को पासपोर्ट दे दिया। वह हांगकांग में ही नौकरी करने लगा। उसने हांगकांग में एसाइलम (शरण) मांगी। लेकिन वर्ष 2024 में उसकी शरण आगे नहीं बढ़ाकर उसे वापस भारत भेज दिया गया। इस जानकारी पर पुलिस टीम ने सन्नी और नीरज को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।