आईआईआईटी ने इंटेलिजेंट प्रोडक्ट डेवलपमेंट सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया
आईआईआईटी दिल्ली ने 'इंटेलिजेंट प्रोडक्ट डेवलपमेंट - सर्टिफिकेट प्रोग्राम' की शुरुआत की है। यह 24 सप्ताह का पाठ्यक्रम है, जो स्टार्टअप्स, नए स्नातकों और युवा पेशेवरों को इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के डिजाइन...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आईआईआईटी दिल्ली ने उद्योग जगत के साझेदारों के सहयोग से ‘इंटेलिजेंट प्रोडक्ट डेवलपमेंट - सर्टिफिकेट प्रोग्राम की शुरुआत की घोषणा की। यह कार्यक्रम संस्थान के सेंटर फॉर इंटेलिजेंट प्रोडक्ट डेवलपमेंट के माध्यम से संचालित होगा। यह 24 सप्ताह का पूर्णकालिक, परिसर-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसे स्टार्टअप्स, हाल ही में स्नातक हुए छात्रों, युवा पेशेवरों और विद्यार्थियों को उत्पादन-योग्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के डिजाइन और विकास के लिए आवश्यक जानकारी व कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इस पाठ्यक्रम में उत्पाद विकास की पूरी प्रक्रिया, विचार निर्माण और डिजाइन थिंकिंग से लेकर एम्बेडेड सिस्टम, हार्डवेयर डिजाइन, तथा उत्पादन की तैयारी इसमें शामिल होती है। इसके अलावा व्यावहारिक प्रशिक्षण के तहत प्रतिभागियों को उद्योग-मानक उपकरणों के माध्यम से कार्यशालाओं, प्रोटोटाइप निर्माण और प्रोजेक्ट्स में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। इसमें एक अनिवार्य 'कैपस्टोन प्रोजेक्ट' के अंतर्गत प्रतिभागी एक उत्पादन-योग्य प्रोटोटाइप तैयार करेंगे। इसके बाद स्टार्टअप प्रारंभ करने की इच्छुक प्रतिभागियों को परामर्श और सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस कोर्स में अंतिम वर्ष के इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा विद्यार्थी, हाल ही में स्नातक हुए छात्र,हार्डवेयर स्टार्टअप्स एवं उद्यमी,उद्योग से जुड़े पेशेवर हिस्सा ले सकते हैं। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 28 अप्रैल है। इसकी कक्षाएं 23 जून से शुरू होंगी। इस कोर्स के लिए संस्थान ने 1.25 लाख फीस निर्धारित की है। जिसका किस्तों में भुगतान भी किया जा सकता है।
इस बारे में अधिक जानकारी अभ्यर्थी को संस्थान की वेबसाइट http://cipd.iiitd.ac.in से भी मिल सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।