फर्जी रेड डाल डकैती डालने वाला आयकर विभाग का कर्मचारी दबोचा
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लिफ्ट और एस्केलेटर कारोबारी के यहां फर्जी रेड कर डकैती डालने के मामले में आरोपी आयकर विभाग के कर्मचारी दीपक कश्यप को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने पद का गलत फायदा...

- आरोपी आयकर विभाग में निजी सचिव के पद पर तैनात था नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लिफ्ट और एस्केलेटर कारोबारी के यहां फर्जी रेड कर डकैती डालने के मामले में फरार चल रहे आयकर विभाग के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी दीपक कश्यप आयकर विभाग में निजी सचिव के पद पर तैनात था।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आरोपी ने अपने पद और सूचना का गलत फायदा उठाकर कारोबारी के यहां फर्जी रेड डाला था। इस दौरान उसके परिवार को बंधक बनाकर वसूली की गई थी। दिल्ली के जनकपुरी थाने में इस संबंध में केस दर्ज किया गया था। आरोपी दीपक को गिरफ्तार भी कर लिया गया था, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद से वह फरार हो गया था। वह लंबे समय तक कोर्ट की कार्रवाई से बचता रहा, बाद में कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। अब क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।
क्राइम ब्रांच ने बताया कि जनकपुरी इलाके में लिफ्ट और एस्केलेटर निर्माण करने वाली कंपनी के मालिक ने जनकपुरी थाने में एक अगस्त 2023 को शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित कारोबारी ने बताया था कि उनके पास पत्नी की कॉल आई थी। उसने बताया था कि कुछ लोग आयकर विभाग के कर्मी बनकर घर में जबरन दाखिल हो गए हैं। खुद को आयकर विभाग का कर्मी बताते हुए हापुड़ में किसी जमीन की खरीद में पैसे की हेराफेरी का करने का आरोप लगा रहे हैं। इस दौरान आरोपियों ने पूरे परिवार के मोबाइल फोन भी छीन लिए और उन्हें बंधक बना लिया था। कुछ देर तक घर में रहने और डराने-धमकाने के बाद में वसूली कर आरोपी फरार हो गए। कार्रवाई करने के अंदाज पर शक होने पर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने दीपक समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जांच में पता चला था कि दीपक 2012 में आयकर विभाग में स्टेनो के पद ग्रेड-2 में भर्ती हुआ था। वह 2018 में वह ग्रेड-1 में आ गया और निजी सचिव बन गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।