भारत और इटली ने सैन्य संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की
भारत और इटली ने रोम में दो दिवसीय बैठक आयोजित की जिसमें सैन्य सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई। 20 और 21 मार्च को हुई इस बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति की समीक्षा भी की गई। भारतीय और...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 March 2025 10:21 PM

नई दिल्ली, एजेंसी। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत और इटली ने रोम में दो दिवसीय बैठक की। बैठक के दौरान सैन्य सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया। 20 और 21 मार्च को आयोजित भारत-इटली सैन्य सहयोग समूह (एमसीजी) के 13वें संस्करण की बैठक में दोनों पक्षों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समग्र स्थिति की भी समीक्षा की। मंत्रालय ने कहा, ‘मुख्य एजेंडा में भारतीय और इतालवी सशस्त्र बलों के बीच बेहतर समन्वय, क्षमता के विकास का प्रयास और सहयोग को मजबूत करना शामिल है। बैठक में वर्तमान में चल रहे रक्षा संबंधों की भी समीक्षा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।