ऑपरेशन सिंदूर: सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई
सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमलों के बारे में जानकारी देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। कांग्रेस ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक...

नई दिल्ली, एजेंसी। सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमले के बारे में जानकारी देने के लिए गुरुवार को को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। दूसरी ओर कांग्रेस ने बुधवार को उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार सर्वदलीय बैठक में जरूर शामिल होंगे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट कर प्रस्तावित बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, सरकार ने आठ मई, 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे नई दिल्ली में संसद पुस्तकालय भवन, संसद परिसर में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।
सरकार ने बुधवार को कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेने और पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट करने के लिए सीमित हमले किए हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैठक में कांग्रेस की तरफ से शामिल होंगे। रमेश ने संवाददाताओं से कहा, प्रधानमंत्री हाल के वर्षों में सर्वदलीय बैठकों में शामिल नहीं हुए हैं लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वह कम से कम कल की बैठक में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।