India Launches Help Desk to Tackle Trade Challenges Amid US Tariffs टैरिफ संबंधी मुद्दों के लिए वाणिज्य मंत्रालय की हेल्प डेस्क, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Launches Help Desk to Tackle Trade Challenges Amid US Tariffs

टैरिफ संबंधी मुद्दों के लिए वाणिज्य मंत्रालय की हेल्प डेस्क

अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद वैश्विक बाजार में उथल-पुथल के बीच, भारत के वाणिज्य मंत्रालय ने एक हेल्प डेस्क की शुरुआत की है। यह डेस्क आयात-निर्यात में चुनौतियों, डंपिंग, लॉजिस्टिक और वित्तीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
टैरिफ संबंधी मुद्दों के लिए वाणिज्य मंत्रालय की हेल्प डेस्क

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद वैश्विक बाजार में उथल-पुथल का माहौल है। ऐसी स्थिति में वाणिज्य मंत्रालय शुल्क में बदलाव, आयात और निर्यात संबंधी चुनौतियों पर नजर रखने के लिए हेल्प डेस्क की शुरूआत की है। मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जानकारी दी गई कि विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने व्यापारिक मुद्दों से निपटने में मदद करने के लिए वैश्विक शुल्क और व्यापार हेल्प डेस्क शुरू की है। यह डेस्क आयात और निर्यात संबंधी चुनौतियों, आयात में वृद्धि, डंपिंग, लॉजिस्टिक एवं आपूर्ति शृंखला से जुड़ी परेशानियों, वित्तीय व बैंकिंग जैसे मुद्दे को देखेगी। डेस्क केंद्र और राज्य सरकारों के अन्य मंत्रालयों/विभागों व एजेंसियों से संबंधित व्यापारिक मुद्दों को भी एकत्रित करेगी। उसके बाद समन्वय कर संभावित समाधान प्रदान करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।