संघर्ष विराम, आईईडी विस्फोट मुद्दे पर भारत ने दर्ज कराया विरोध
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारत-पाक के ब्रिगेड कमांडर स्तर की बैठक हुई। बैठक में भारत ने पाकिस्तान के समक्ष संघर्ष विराम उल्लंघन का विरोध जताया। अधिकारियों ने घुसपैठ, सीजफायर उल्लंघनों और आईईडी विस्फोट...

- पुंछ में एलओसी के पास भारत-पाक के ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई - सीमा प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी बैठक
जम्मू, एजेंसी।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को भारत-पाक के ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैट मीटिंग हुई। बैठक में भारत ने पाकिस्तान के समक्ष संघर्ष विराम उल्लंघन मुद्दे पर पुरजोर तरीके से विरोध जताया।
अधिकारियों ने बताया कि यह बैठक सीमावर्ती बिंदु चकन-दा-बाग पर हुई, जिसमें सेना के बीच सीमा प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी थी। रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, बैठक शुरू होते ही भारतीय सेना के अधिकारियों ने घुसपैठ के प्रयास, सीजफायर उल्लंघन और आईईडी विस्फोट का मुद्दा उठाया और कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस महीने दोनों पक्षों के बीच ऐसी दूसरी बैठक है। रक्षा प्रवक्ता ने कहा, फ्लैग मीटिंग दोनों पक्षों के बीच डीजीएमओ की समझ के अनुसार एलओसी और सीमा प्रबंधन से जुड़ी नियमित प्रक्रिया है।
दो अप्रैल को भी हुई थी बैठक
इससे पहले सीमावर्ती बिंदु चकन-दा-बाग क्षेत्र में दो अप्रैल को भी बैठक हुई थी। तब 75 मिनट तक चलने वाली ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग में दोनों पक्षों ने सीमाओं पर शांति बनाए रखने की आवश्यकता का उल्लेख किया था। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि 13 फरवरी को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।