देश में अब भारतीयता की भावना बढ़ी : जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि लंबे समय से उपेक्षित परंपराओं और विरासत को पुनर्जीवित किया गया है। उन्होंने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कहा कि अब भारतीयता की...

नई दिल्ली, एजेंसी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि लंबे समय से उपेक्षित परंपराओं और विरासत को अब पुनर्जीवित किया गया है और ज्यादा भाषाओं को शास्त्रीय दर्जा प्राप्त है। देश में अब भारतीयता की भावना बढ़ी है। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में जयशंकर ने यह बातें कहीं।
विदेश मंत्री ने कहा, किसी भी संस्था के विकास के लिए 75 साल स्पष्ट रूप से एक महत्वपूर्ण समय होता है। जब ऐसी संस्थाओं के कामकाज के माहौल की बात आती है तो यह और भी लंबा समय होता है। इस अवधि में हमारा देश और हमारा समाज काफी बदल गया है। आज, हम अपनी पहचान को व्यक्त करने और इसकी समझ को बढ़ावा देने के मामले में पहले से कहीं ज्यादा आश्वस्त, प्रामाणिक और प्रतिबद्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।