पहलगाम:: प्रदर्शन में लगा पाक जिंदाबाद का नारे , केस दर्ज
इंदौर में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। कांग्रेस के एक सभासद ने...

इंदौर, एजेंसी। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में इंदौर में विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने का वीडियो वायरल है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस का एक सभासद भी था। सभासद ने वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा है कि इस तरह का नारा नहीं लगा था। वहीं पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मामले में केस दर्ज कर वीडियो की सत्यता जांची जा रही है। डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि बडवाली चौकी के पास विरोध प्रदर्शन हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू हो गई है।
.........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।