IPL Match Preview Gujarat Titans vs Rajasthan Royals - Key Players and Performance Insights खेल : गुजरात की निगाह जीत के चौके पर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIPL Match Preview Gujarat Titans vs Rajasthan Royals - Key Players and Performance Insights

खेल : गुजरात की निगाह जीत के चौके पर

गुजरात टाइटंस की टीम बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में जीत की कोशिश करेगी। अहमदाबाद के मैदान पर बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। दोनों टीमों के गेंदबाजों की फॉर्म चिंता का विषय...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
खेल : गुजरात की निगाह जीत के चौके पर

अहमदाबाद, एजेंसी। गुजरात टाइटंस की टीम बुधवार को जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में उतरेगी तो उनकी निगाह जीत के चौके पर होगी। अहमदाबाद में अभी तक बल्लेबाजों की तूती बोली है। इस मैदान पर खेली गई चार पूर्ण पारियों में अभी तक 243, 232, 196 और 160 रन बने हैं। गुजरात की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत है जिसमें गिल, बटलर, रदरफोर्ड और सुदर्शन जैसे धाकड़ बल्लेबाज शामिल हैं। दोनों टीम के प्रमुख गेंदबाज अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अगर इन टीमों को तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करनी है तो उनके गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। गुजरात की तरफ से अभी तक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर साई किशोर ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं। स्टार स्पिनर राशिद और अनुभवी पेसर इशांत की खराब फॉर्म उसके लिए चिंता का विषय है। टी-20 के माहिर खिलाड़ी राशिद ने चार मैचों में सिर्फ एक विकेट लिया है और प्रति ओवर 10 से ज्यादा रन दिए हैं। आईपीएल में यह पहला मौका है जबकि अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। इशांत भी सिर्फ एक विकेट ले पाए हैं। जबकि उन्होंने प्रति ओवर 12 रन लुटाए हैं। गुजरात के पास कोई विकल्प भी नहीं हैं क्योंकि अरशद या फजलहक फारूकी जैसे तेज गेंदबाज वास्तव में प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं।

उनका सामना अब राजस्थान के दमदार बल्लेबाजों से होगा जिसमें सैमसन, जुरेल, पराग और नितीश जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। इन सभी ने 150 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। यशस्वी ने भी पंजाब खिलाफ 67 रन बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। गुजरात की तरह राजस्थान की भी सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी है। उसकी तरफ से संदीप को छोड़कर कोई भी अन्य गेंदबाज अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाया है। पंजाब के खिलाफ मैच में आर्चर ने तीन विकेट लिए। टीम को उनसे आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

-----------------

प्रसारण : शाम 7:30 बजे

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

--------------

आमने-सामने

कुल मैच : 6

गुजरात जीता : 5

राजस्थान जीता : 1

------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।