भारत से पहले पाकिस्तान पहुंचेंगे ईरानी विदेश मंत्री
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची सोमवार को इस्लामाबाद पहुंचेंगे। उनकी यात्रा का उद्देश्य पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को कम करना है। अराघची एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के...

इस्लामाबाद, एजेंसी। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची भारत यात्रा से पहले पाकिस्तान की एक दिवसीय यात्रा पर सोमवार को इस्लामाबाद पहुंचेंगे। मीडिया रिपोर्टों में रविवार को बताया गया कि इस यात्रा का मकसद पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को कम करना है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से बताया कि अराघची एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघई ने शनिवार को कहा था कि विदेश मंत्री की यात्रा का मकसद द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और क्षेत्रीय संघर्ष को रोकने से संबंधित होगी।
ईरान ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने के लिए मध्यस्थता की बात कही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।