आईटी प्रोफेशनल की आत्महत्या के मामले में पत्नी समेत छह पर केस दर्ज
आत्महत्या से पहले परिचितों को भेजा था व्हाट्सऐप पर मैसेज पत्नी और उसके रिश्तेदारों

आत्महत्या से पहले परिचितों को भेजा था व्हाट्सऐप पर मैसेज पत्नी और उसके रिश्तेदारों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था
मोदीनगर (गाजियाबाद), संवाददाता। कृष्णापुरा कॉलोनी निवासी आईटी प्रोफेशनल की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आईटी प्रोफेशनल ने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले मंगलवार को व्हाट्सऐप पर अपने परिचितों को मैसेज भेजकर पत्नी और उसके रिश्तेदारों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था।
मोहित त्यागी एक निजी कंपनी में काम करते थे। उनकी शादी 10 दिसंबर 2020 को संभल जिले के गांव सतपुरा निवासी प्रियंका त्यागी के साथ हुई थी। उनका साढ़े तीन साल का पुत्र समर्थ भी है। पुलिस कहना है कि पति-पत्नी के बीच शादी के बाद से तनाव चल रहा था। आरोप है कि प्रियंका आए दिन लड़ाई कर अपने मायके चली जाती थी। छह माह पूर्व वह बच्चे को लेकर मायके चली गई थी। उस समय मोहित त्यागी ने मोदीनगर थाने में तहरीर देकर जेवरात और नकदी ले जाने का आरोप लगाया था। मोदीनगर पुलिस ने उस समय तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की थी।
पुलिस का फोन आने के बाद से तनाव में थे :
मोहित के भाई राहुल ने बताया कि उनके पिता जयप्रकाश त्यागी को मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जिला संभल पुलिस का फोन आया था। फोन पर कहा गया था कि मोहित की पत्नी ने थाने में शिकायत दी है, इसलिए आप लोग थाने आ जाइए। पुलिस का फोन आने के बाद से ही मोहित तनाव में आ गए। दोपहर 12 बजे वह घर से बाहर निकल गए और करीब बीस मिनट में ही वापस लौट आए।
दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ा :
मोहित ने मंगलवार दोपहर दो बजे खुद को कमरे में बंद कर लिया था। फिर अपने व्हाट्सऐप से परिचितों को मैसेज भेजा। बताया जा रहा है कि उन्होंने जहर खा लिया था। परिजनों ने बताया कि मैसेज में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी प्रियंका त्यागी और उसके रिश्तेदारों को बताया था। इसके बाद मोहित को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया। वहां पर हालत नहीं सुधरी तो दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। मोहित ने बुधवार रात को दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया।
---
वर्जन ::
मृतक मोहित के भाई राहुल त्यागी ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। इस आधार पर पत्नी प्रियंका त्यागी और उसके परिजनों पुनीत त्यागी, नीतू त्यागी, अनिल त्यागी, विशेष त्यागी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
-ज्ञानप्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।