आतंक पर नकेल: पुलिस ने श्रीनगर में 11 स्थानों पर तलाशी ली
श्रीनगर में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11 स्थानों पर तलाशी ली। पुलिस ने अब तक लगभग 150 आतंकवादियों के ठिकानों की जांच की...

श्रीनगर, एजेंसी। पहलगाम हमले के बाद आतंकी तंत्र पर नकेल कसने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को श्रीनगर में 11 स्थानों पर तलाशी ली। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद से आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देने वाले बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। अब तक पुलिस द्वारा लगभग 150 आतंकवादियों या आतंकवादी सहयोगियों के आवासों की तलाशी ली गई है। प्रवक्ता ने बताया कि ये तलाशी पुलिस द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के आतंकवादी सहयोगियों को निशाना बनाकर आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र से निपटने के लिए जारी दृढ़ प्रयासों का हिस्सा है।
साथ ही गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामलों की जांच को आगे बढ़ाने के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 11 स्थानों पर तलाशी ली गई। यह तलाशी जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों की देखरेख में कार्यकारी मजिस्ट्रेटों और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में उचित कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार ली गई। अधिकारी ने बताया कि यह तलाशी हथियार, दस्तावेज और डिजिटल उपकरण आदि जब्त करने के लिए ली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।