Lucknow Super Giants Seek First IPL Win Against Aggressive Sunrisers Hyderabad खेल : हैदराबाद के गढ़ में लखनऊ को जीत की तलाश, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsLucknow Super Giants Seek First IPL Win Against Aggressive Sunrisers Hyderabad

खेल : हैदराबाद के गढ़ में लखनऊ को जीत की तलाश

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल में अपनी पहली जीत की तलाश में हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी। ऋषभ पंत की टीम के लिए हैदराबाद के आक्रामक बल्लेबाजों का सामना करना आसान नहीं होगा। पिछले मैच में हार के बाद,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 March 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
खेल : हैदराबाद के गढ़ में लखनऊ को जीत की तलाश

शोल्डर : पंत की टीम के लिए आसान नहीं होगा सनराइजर्स के बल्लेबाजी आक्रामण से पार पाना हैदराबाद, एजेंसी। पहले मैच में हार का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के गढ़ में इस सत्र में आईपीएल में अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगी। ऋषभ पंत की टीम के लिए हैदराबाद के खिलाफ खाता खोलना आसान नहीं होगा जिसके बल्लेबाज किसी भी तरह के आक्रमण की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं।

पिछले साल की उपविजेता हैदराबाद ने अपने आक्रामक अंदाज बरकरार रखे हैं। राजस्थान के खिलाफ पहले ही मुकाबले में टीम आईपीएल में अपने सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गई थी। पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम के पास कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं। ऐसे में पंत के नेतृत्व वाली टीम के लिए अपने प्रमुख गेंदबाजों की अनुपस्थिति में उन पर अंकुश लगाना आसान नहीं होगा।

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में राजस्थान के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी थी। छह विकेट पर 286 रन बनाकर 44 रन से शाही जीत दर्ज की थी। ईशान किशन ने तूफानी शतक जड़ा था। ऐसा लग रहा था कि किशन एक मिशन पर हैं। उन्होंने मुंबई द्वारा छोड़े जाने के बाद आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा। उनके अलावा अभिषेक शर्मा, हेड और क्लासेन जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। यही नहीं नितिश कुमार रेड्डी ने पिछले मैच में रन बना कर जतला दिया था कि उनको किसी भी तरह से कम करके आंकना गलती होगी।

ऐसी परिस्थितियों में लखनऊ को गेंदबाजी विभाग में स्पष्ट योजना के साथ मैदान पर उतरना होगा। उसके लिए छोटी सी गलतियां भी काफी महंगी साबित हो सकती हैं। लखनऊ को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से एक विकेट की करीबी हार मिली थी। पंत खाता भी नहीं खोल पाए थे। यही नहीं विकेटकीपिंग में भी उन्होंने गलतियां की। दिल्ली के पास जब सिर्फ एक विकेट बचा था और उसे अंतिम ओवर में छह रन की जरूरत थी तब पंत स्टंपिंग का आसान मौका चूक गए थे। हालांकि मार्श और पूरन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की थी। टीम को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

स्पिनर रवि बिश्नोई को छोड़कर उसके गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उसका तेज गेंदबाजी विभाग कुछ प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने से कमजोर पड़ गया है। ऐसे में शार्दुल की जिम्मेदारी बढ़ जाती है जिन्हें लखनऊ ने पहले मैच से ठीक पहले मोहसिन की जगह अपनी टीम से जोड़ा था।

-------------

प्रसारण : शाम 7:30 बजे

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

-----------------

आमने-सामने

कुल मैच : 4

लखनऊ जीता : 3

हैदराबाद जीता : 1

--------------

नंबर गेम

-2 मुकाबले दोनों ने हैदराबाद में खेले हैं एक सनराइजर्स और एक लखनऊ ने जीता है

-10 विकेट से पराजित किया था हैदराबाद ने लखनऊ को पिछले साल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।