मिजोरम में 59.8 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त
आइजोल, एजेंसी। मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में 59.8 लाख रुपये की कीमत की मेथामफेटामाइन

आइजोल, एजेंसी। मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में 59.8 लाख रुपये की कीमत की मेथामफेटामाइन (मादक पदार्थ) की गोलियां जब्त कीं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मिजोरम पुलिस और असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने बुआलपुई (एनजी) गांव के पास छापा मारा। इस दौरान नशीला पदार्थ मेथामफेटामाइन की 42 हजार गोलियां जब्त कीं। सूत्रों के मुताबिक, यह गोलियां पड़ोसी देश म्यांमार से तस्करी करके लाई गई थीं।
राज्य पुलिस, असम राइफल्स के जवानों ने गांव में बैठक भी की। इस दौरान शरणार्थियों को तस्करी के खिलाफ आगाह किया गया। वहीं उन्हें गांव से बाहर जाने से पहले ग्राम परिषदों के संयुक्त सचिव से अनुमति लेने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।