ममता की अपील, काम पर लौटें प्रदर्शनकारी शिक्षक
- कहा, दागी और बेदाग लोगों की सूची सरकार पर छोड़ दें कोलकाता, एजेंसी।

- कहा, दागी और बेदाग लोगों की सूची सरकार पर छोड़ दें कोलकाता, एजेंसी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रदर्शनकारी शिक्षकों से काम पर लौटने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार उनके वेतन का ध्यान रखेगी।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अपनी नौकरी गंवा चुके हजारों शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं। साल्ट लेक में पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) मुख्यालय के बाहर उनका प्रदर्शन जारी रहा। ममता ने कहा, इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि कौन दागी है और कौन नहीं। आपको सिर्फ यह देखना है कि क्या आपके पास नौकरी है या नहीं और क्या आपको समय पर वेतन मिल रहा है या नहीं। दागी और बेदाग शिक्षकों की पहचान करने वाली सूची सरकार और अदालतों के पास है।
बनर्जी ने मिदनापुर में एक प्रशासनिक कार्यक्रम में कहा, आश्वासन देते हैं कि आपकी नौकरी अभी सुरक्षित है और आपको आपका वेतन मिलेगा। कृपया अपने स्कूलों में वापस जाएं और कक्षाएं फिर से शुरू करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि नौकरी गंवाने वाले ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों के लिए एक पुनर्विचार याचिका भी सुप्रीम कोर्ट में दायर की जाएगी। बनर्जी ने प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को आगाह किया कि वे उन्हें भड़काने की कोशिश कर रहे लोगों के झांसे में नहीं आएं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा में बड़ी संख्या में लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं और फिर कभी नौकरी वापस नहीं मिली। यहां ऐसा नहीं होने दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।