Manipur Police Arrest Two UNLF Militants Seize Weapons and 22 Lakhs Cash मणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार, नकदी और हथियार बरामद , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsManipur Police Arrest Two UNLF Militants Seize Weapons and 22 Lakhs Cash

मणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार, नकदी और हथियार बरामद

मणिपुर पुलिस ने इंफाल पूर्व जिले में दो यूएनएलएफ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। एक उग्रवादी के पास से बरेटा पिस्तौल, 15 कारतूस और 69,000 रुपये नकद बरामद हुए। दूसरे से 21,50,000 रुपये नकद जब्त किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
मणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार, नकदी और हथियार बरामद

इंफाल, एजेंसी। मणिपुर पुलिस ने इंफाल पूर्व जिले में दो अलग-अलग स्थानों से प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार तथा करीब 22 लाख रुपये नकद जब्त किए। अधिकारी ने बताया कि रविवार को इंफाल पूर्व जिले के वांगखेई इलाके से जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल यूएनएलएफ के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक बरेटा पिस्तौल और 15 कारतूस बरामद किए गए। उसके ठिकाने पर की गई छापेमारी में पुलिस ने एक एसएमजी कार्बाइन गन, नौ एमएम की एक पिस्तौल, चार मैगजीन, एक हथगोला, 66 स्नाइपर कारतूस और 69,000 रुपये नकद बरामद किए।

अधिकारी ने बताया कि रविवार को इंफाल पूर्व जिले के खुंद्रकपम अवांग लेईकाई इलाके से यूएनएलएफ (पाम्बेई) के ही एक अन्य सदस्य को गिरफ्तार किया गया। वह इंफाल और उसके आसपास के इलाकों में जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल था। उसके पास से 21,50,000 रुपये की नकदी जब्त की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।