मणिपुर में वक्फ संशोधन बिल पर जगह - जगह प्रदर्शन
मणिपुर के विभिन्न क्षेत्रों में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए गए। बिष्नुपुर जिले के क्वाकता में लोग सड़कों पर उतरे और रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने इस बिल को संविधान का...

इंफाल, एजेंसी मणिपुर के विभिन्न क्षेत्रों में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए।
बिष्नुपुर जिले के क्वाकता इलाके में बड़ी संख्या में लोग संशोधन बिल को तत्काल वापिस लेने की मांग संबंधी स्लोगन लेकर सड़कों पर उतरे और 4 किलोमीटर लंबी रैली निकाली। इस दौरान महिलाओं ने भी प्रदर्शन में भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने बिल को संविधान का उल्लंघन करार दिया और इसके अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाया।
इंफाल पूर्व के खुमीडोक में भी प्रदर्शनकारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर बिल का विरोध किया और उसे तत्काल वापिस लेने की मांग की।
प्रदर्शन को देखते हुए थोबुल जिले के मुस्लिम बाहुल लिलोंग में दंगा रोधी पुलिस बल की तैनाती की गई। पुलिस अधीक्षक ने इलाके में आंसू गैस के गोलों के साथ ही पुलिस को हेलमेट आदि साथ रखने के आदेश जारी किए। साथ ही क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।