Meghalaya Government Secretary Found Dead in Uzbekistan Hotel Room मेघालय के प्रधान सचिव उज्बेकिस्तान के होटल में मृत मिले, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMeghalaya Government Secretary Found Dead in Uzbekistan Hotel Room

मेघालय के प्रधान सचिव उज्बेकिस्तान के होटल में मृत मिले

शिलांग, एजेंसी। मेघालय सरकार के प्रधान सचिव सैयद मोहम्मद ए. रजी सोमवार को उज्बेकिस्तान

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
मेघालय के प्रधान सचिव उज्बेकिस्तान के होटल में मृत मिले

शिलांग, एजेंसी। मेघालय सरकार के प्रधान सचिव सैयद मोहम्मद ए. रजी सोमवार को उज्बेकिस्तान के एक होटल के कमरे में कथित तौर पर मृत पाए गए। वह निजी दौरे पर वहां गए थे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रजी भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के अधिकारी थे और वर्ष 2021 से मेघालय सरकार में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थे। वह चार अप्रैल से उज्बेकिस्तान के बुखारा शहर में ठहरे हुए थे। अधिकारियों के अनुसार ऐसा संदेह है कि उनकी मृत्यु हृदयाघात से हुई।

वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह जब उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका, तो होटल कर्मचारी ने उनके कमरे का दरवाज़ा तोड़ा जहां वह मृत अवस्था में पाए गए। मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने बताया कि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और रजी की पत्नी रवाना हो चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।