Meghalaya Government to Provide Free Electricity and Petrol to Retired High Court Judges हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज को मिलेंगे मुफ्त बिजली, पेट्रोल : संगमा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMeghalaya Government to Provide Free Electricity and Petrol to Retired High Court Judges

हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज को मिलेंगे मुफ्त बिजली, पेट्रोल : संगमा

मेघालय सरकार सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय जजों को मुफ्त बिजली और पेट्रोल देने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने बताया कि प्रस्ताव के तहत प्रत्येक जज को प्रतिमाह 1000 यूनिट बिजली, 100 लीटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज को मिलेंगे मुफ्त बिजली, पेट्रोल : संगमा

शिलांग , एजेंसी मेघालय सरकार हाईकोर्ट के सभी सेवानिवृत्त जज को निशुल्क बिजली व पेट्रोल देने की तैयारी कर रही है।

मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव को केबिनेट से मंजूरी मिल गई है। प्रस्ताव के तहत हाईकोर्ट के सभी सेवानिवृत्त जज को प्रतिमाह 1000 युनिट तक बिजली व 100 लीटर पेट्रोल मुफ्त दिए जाने का प्रावधान है। वहीं प्रतिमाह 4200 रुपये को मोबाइल फोन रिचार्ज भी प्रदान किया जाएगा।

संगमा ने बताया कि केबिनेट की बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी मुहर लगी जिनमें सेवानिवृत्त मुख्य सचिव पी.एस. थंगख्यू को मेघालय किसान सशक्तिकरण आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया जाना भी शामिल है। वहीं प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए एक जांच आयोग का भी गठन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।