Minor Murders Notorious Criminal in Delhi Revenge Attack with Screwdriver बड़े भाई को ब्लेड मारने पर नाबालिग ने घोषित बदमाश को मार डाला, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMinor Murders Notorious Criminal in Delhi Revenge Attack with Screwdriver

बड़े भाई को ब्लेड मारने पर नाबालिग ने घोषित बदमाश को मार डाला

नई दिल्ली में नाबालिग ने एक बदमाश महेंद्र की हत्या कर दी। महेंद्र ने नाबालिग के बड़े भाई लकी को ब्लेड से घायल किया था। बदला लेने के लिए नाबालिग ने महेंद्र के सिर में पेचकस घोंप दिया। पुलिस ने नाबालिग...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
बड़े भाई को ब्लेड मारने पर नाबालिग ने घोषित बदमाश को मार डाला

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नबी करीम इलाके में गुरुवार रात नाबालिग ने इलाके के घोषित बदमाश के सिर में पेचकस घोंपकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 34 वर्षीय महेंद्र के तौर पर हुई है। महेंद्र ने नाबालिग के बड़े भाई को ब्लेड मार दिया था। प्राथमिक जांच में सामने आया कि इसी का बदला लेने के लिए नाबालिग ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने नाबालिग और उसके 19 वर्षीय बड़े भाई लकी को पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार, महेंद्र आर्या पुरा इलाके का घोषित बदमाश था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महेंद्र के घर के पास ही लकी भी रहता है। दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। महेंद्र ने अपनी बाइक लकी को सड़क किनारे खड़ी करने को कहा था। लकी ने बाइक तिरछी खड़ी कर दी, महेंद्र उसके साथ गाली-गलौज करने लगा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान लकी ने महेंद्र की पिटाई कर दी। महेंद्र इलाके का घोषित बदमाश था इसलिए पिटाई से बेइज्जती महसूस हुई। उसने ब्लेड से ताबड़तोड़ वारकर लकी को घायल कर दिया। स्थानीय लोग घायल लकी को लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाने लगे, इस बीच लकी के छोटे भाई को घटना के बारे में पता चला। इसके बाद नाबालिग घर से पेचकस लेकर महेंद्र के पास पहुंचा। नाबालिग ने महेंद्र के सिर पर पेचकस से हमला कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल महेंद्र को भी लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच मृतक की पत्नी पूजा ने पुलिस को कॉलकर घटना की सूचना दी। एसएचओ आशीष दलाल की देखरेख में इंस्पेक्टर शिवकरन सिंह और एसआई नीरज राठी की टीम ने आरोपी लकी और उसके भाई को पकड़ लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।