Mock Drill for Civil Defense Preparedness Across India नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के लिए देश तैयार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMock Drill for Civil Defense Preparedness Across India

नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के लिए देश तैयार

नागरिक सुरक्षा के लिए देशभर में मॉक ड्रिल की तैयारी की जा रही है। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के लिए देश तैयार

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता नागरिक सुरक्षा के लिए देश भर में मॉक ड्रिल की तैयारियां कर ली गई हैं। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने मंगलवार को इससे जुड़ी तैयारियों की राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ समीक्षा की। इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्य सचिव और सिविल डिफेंस के प्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। बैठक का मकसद सभी 244 नागरिक सुरक्षा जिलों में मॉक ड्रिल तैयारियों की समीक्षा करना था। राज्यों से मॉक ड्रिल में अतिरिक्त जरूरी स्थान और जिलों को शामिल करने की छूट दी गई है। सायरन का समय और कंट्रोल रूम सहित अन्य जरूरी उपायों के लिए राज्यों को समन्वय करना है।

मॉक ड्रिल में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाने संबंधित अभ्यास और दुश्मन के हमले की स्थिति में लोगों को खुद को बचाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही बंकरों आदि की सफाई की जाएगी। डरें नहीं, निर्देश का पालन करें मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बज सकते हैं। स्पष्ट किया गया है कि यह एक अभ्यास है, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सायरन की आवाज सुनकर शांत रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।