क्राउन प्रिंस के दौरे से मजबूत होगा द्विपक्षीय सहयोग: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम से मुलाकात की। इस मुलाकात में भारत और यूएई के बीच रक्षा और नवाचार के क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा हुई। मोदी ने...

- प्रधानमंत्री मोदी ने दुबई के क्राउन प्रिंस से मुलाकात की - रक्षा और नवाचार क्षेत्र में दोनों देश साझेदारी को बढ़ाएंगे
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने क्राउन प्रिंस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद एक्स पर पोस्ट में कहा कि क्राउन प्रिंस का ये विशेष दौरा द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत और यूएई क्षेत्र में शांति और समृद्धि को बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे। उन्होंने कहा, भारत और यूएई के रिश्तों को रणनीतिक साझेदारी तक पहुंचाने में दुबई की भूमिका अहम है। प्रधानमंत्री ने क्राउन प्रिंस का अपने आवास पर गर्मजोशी से स्वागत किया। मालूम हो कि प्रधानमंत्री वर्ष 2015 में यूएई दौरे पर गए थे, इसके बाद दोनों देशों के संबंधों में नई मजबूती देखने को मिली है। प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर क्राउन प्रिंस मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे थे। बैठक में भाग लेने के बाद वे मुंबई जाएंगे।
रक्षा क्षेत्र में बढ़ाएंगे साझेदारी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी क्राउन प्रिंस और उनके प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि दोनों देश रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने को प्रतिबद्ध हैं। आने वाले वर्षों में दोनों देश रक्षा सहयोग, रक्षा उत्पादन, नवाचार और तकनीक के क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देश अमन- चैन के पक्षधर हैं और इस दिशा में एकसाथ मिलकर काम करना चाहते हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी क्राउन प्रिंस से मुलाकात की। एक्स पर पोस्ट में उन्होंने कहा कि संबंधों को बेहतर बनाना पहली प्राथमिकता है।
........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।