Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants Both Teams Struggle for Wins in IPL 2023 खेल : पावर हिटर्स के सामने लखनऊ की परीक्षा , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMumbai Indians vs Lucknow Super Giants Both Teams Struggle for Wins in IPL 2023

खेल : पावर हिटर्स के सामने लखनऊ की परीक्षा

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज मुकाबला होगा। दोनों टीमों ने इस सीजन में केवल एक जीत दर्ज की है। लखनऊ की टीम खराब फॉर्म से जूझ रही है, जबकि मुंबई ने हाल ही में जीत हासिल की है। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 April 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
खेल : पावर हिटर्स के सामने लखनऊ की परीक्षा

खेल : मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज होगी टक्कर, दोनों टीमों ने अभी तक दर्ज की है सिर्फ एक जीत -------------------

संजीव पाण्डेय, लखनऊ

एक तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) खराब फॉर्म से जूझ रही तो दूसरी तरफ धुरंधरों की भरमार वाली मुंबई इंडियंस भी पूरी तरह से रंग में नहीं है। चोटिल तेज गेंदबाजों के साथ ही खराब गेंदबाजी का खामियाजा लखनऊ को भुगतना पड़ रहा है। मुंबई के आतिशी बल्लेबाज सूर्यकुमार लय में लौट आए हैं। हिटमैन रोहित के साथ तिलक भी बड़ी पारी खेलने को बेताब होंगे। ऐसे में पावर हिटर्स के सामने शुक्रवार को लखनऊ की अपने घर में कड़ी परीक्षा होगी। मुंबई की टीम अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेंगी। वहीं, लखनऊ घर में पहली जीत का स्वाद चखने की उम्मीद के साथ उतरेगी।

तेज गेंदबाज आकाशदीप के लखनऊ से जुड़ने से टीम को कुछ तो राहत मिली होगी। टीम ने उन्हें आठ करोड़ में खरीदा है। अनफिट होने के कारण वह अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। शार्दुल ने तीन मैचों में छह विकेट लिए हैं, लेकिन वे महंगे साबित हुए। उन्होंने 10.22 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वह बेहतर प्रदर्शन को उत्सुक होंगे। बल्लेबाजी में दारोमदार वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन संभाल रहे हैं। उन्हें मिचेल मार्श के अलावा किसी का भी साथ नहीं मिल पा रहा है। लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी और कप्तान ऋषभ पंत की बल्ले से नाकामी टीम की चिंता बढ़ा रही है। पंत तीन मैचों में सिर्फ 17 रन बना पाए हैं। टीम प्रबंधन उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहा होगा। वहीं आयुष बडोनी भी अभी तक आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। निचले क्रम में अब्दुल समद प्रभाव छोड़ रहे हैं।

वहीं, मुंबई ने पिछले मैच में कोलकाता को पराजित कर खाता खोला है। इस जीत से उसका आत्मविश्वास बढ़ा है। ऐसे में लखनऊ को हर चाल सोच-समझ कर चलनी होगी। सूर्य ने पिछले मैच में रेयान रिकेल्टन के साथ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। टीम को दोनों से फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वहीं रन बनाने के लिए जूझ रहे रोहित भी फॉर्म में लौटने को बेताब होंगे। वह तीन मैच में सिर्फ 21 रन बना पाए हैं। उन पर टीम को ठोस शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। तिलक भी अपना योगदान देना चाहेंगे। कप्तान हार्दिक की अनदेखी नहीं की जा सकती। वह किसी भी मैच को रुख पलटने का दम रखते हैं। उपयोगी गेंदबाजी के साथ ही वह विस्फोटक बल्लेबाजी में समर्थ भी हैं। चाहर और बोल्ट की अगुआई में मुंबई की गेंदाबजी शानदार रही है। बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने में कोलकाता के खिलाफ अपने पहले ही मैच में चार विकेट लेकर टीम में आशा की नई किरण जगाई है। घरेलू क्रिकेट में सिर्फ चार टी-20 मैच खेलने वाले अश्वनी ने रहाणे, मनीष, रिंकू और रसेल जैसे बल्लेबाजों को आउट किया। टीम को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

----------------

प्रसारण : शाम 7:30 बजे से

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

---------------------

आमने-सामने

कुल मैच : 6

लखनऊ जीता : 5

मुंबई जीता : 1

-------------

नंबर गेम

-2 मैच पिछले साल दोनों ने खेले थे जिसमें लखनऊ ने मुंबई को पराजित किया था

-2 मैच इकाना स्टेडियम में दोनों ने खेले हैं और इनमें लखनऊ ने बाजी मारी है

-4 विकेट से हराया था पिछले साल लखनऊ ने मुंबई को यहां खेले गए मुकाबले में

----------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।