Neeraj Chopra to Compete in Global Javelin Throw Event in Panchkula खेल : नीरज 24 मई को वैश्विक भाला फेंक स्पर्धा में पेश करेंगे चुनौती, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNeeraj Chopra to Compete in Global Javelin Throw Event in Panchkula

खेल : नीरज 24 मई को वैश्विक भाला फेंक स्पर्धा में पेश करेंगे चुनौती

भारत के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा 24 मई को पंचकुला में वैश्विक भाला फेंक स्पर्धा 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता एथलेटिक्स की दुनिया में भारत की क्षमताओं को प्रदर्शित करेगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 April 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
खेल : नीरज 24 मई को वैश्विक भाला फेंक स्पर्धा में पेश करेंगे चुनौती

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा 24 मई को पंचकुला में स्टार खिलाड़ियों से सजी वैश्विक भाला फेंक स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे। इस प्रतियोगिता का नाम नीरज चोपड़ा क्लासिक रखा गया है। यह भारतीय स्टार इसके आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल रहा। खेल की संचालन संस्था विश्व एथलेटिक्स ने इस प्रतिस्पर्धा को श्रेणी ए का दर्जा दिया है जो ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होगी। विश्व एथलेटिक्स की वेबसाइट ने हालांकि इस स्पर्धा को अपने कॉन्टिनेंटल टूर के तौर पर सूचीबद्ध नहीं किया है। यह कैलेंडर हालांकि सत्र की शुरुआत से पहले लगाया गया था। इससे पहले जनवरी में विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने इस स्पर्धा का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि इससे भारत की शीर्ष स्तरीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने की काबिलियत को प्रदर्शित करने में मदद मिलेगी। इस प्रतिस्पर्धा की आयोजन समिति में चोपड़ा भी शामिल हैं। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष बहादुर सिंह सागू ने कहा कि इस टूर्नामेंट से देश की एथलेटिक्स छवि में सुधार आएगा। नीरज ने हाल में दिग्गज भाला फेंक खिलाड़ी जान जेलेजनी को अपना कोच बनाया है। उनके 16 मई को दोहा डायमंड लीग प्रतियोगिता में अपना सत्र शुरू करने की उम्मीद है। पंचकुला में होने वाला यह टूर्नामेंट इस सत्र में नीरज की दूसरी प्रतियोगिता होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।