पहलगाम पैकेज ::: (परिजनों की नजर से खौफनाक मंजर नेपाल से)
नेपाल के रूपनदेही के 27 वर्षीय सुदीप न्यूपाने अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे। पहलगाम में आतंकियों ने जब उनसे पूछा कि वे हिंदू हैं या मुसलमान, तो सुदीप ने हिंदू कहा। इसके बाद आतंकियों ने उसे...

उसने कहा मैं हिंदू हूँ, उन्होंने मार दिया नेपाल के रूपनदेही के रहने वाले 27 वर्षीय सुदीप न्यूपाने अपने परिवार के साथ कुछ सुनहरी यादें संजोने पहलगाम पहुंचे थे लेकिन वहां उन्हें मौत मिली। सुदीप के घर अब सन्नाटा पसरा है। उनके 89 वर्षीय दादा खेमानंदा न्यूपाने ने बताया कि सुदीप अपनी मां रीमा पांडेय, बहन सुषमा व बहनोई उज्जवल काफले के साथ 19 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए थे। सुदीप के अंकल तेजीलाल न्यूपाने ने बताया कि पहलगाम में आतंकियों ने सुदीप से पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान, जवाब में हिंदू कहने पर उसे गोलियां मार दी गईं।
नेपाल के प्रधानमंत्री ने मोदी से की बात
नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर हमले पर शोक जताया। ‘एक्स पर दी जानकारी में ओली ने लिखा कि हमले में जान गंवाने वालों के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं और साथ ही नेपाल इस तरह के क्रूर कृत्यों के खिलाफ भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।