NMC Warns Students Against Unapproved Medical Colleges and Courses in India अनधिकृत मेडिकल कॉलेजों और अवैध विदेशी चिकित्सा पाठ्यक्रमों से सतर्क रहें छात्र, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNMC Warns Students Against Unapproved Medical Colleges and Courses in India

अनधिकृत मेडिकल कॉलेजों और अवैध विदेशी चिकित्सा पाठ्यक्रमों से सतर्क रहें छात्र

- राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने छात्रों के लिए एडवायजरी जारी की नई दिल्ली,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
अनधिकृत मेडिकल कॉलेजों और अवैध विदेशी चिकित्सा पाठ्यक्रमों से सतर्क रहें छात्र

नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने छात्रों को देश में बिना स्वीकृति के संचालित हो रहे मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ अनधिकृत विदेशी चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के प्रति आगाह किया है। एनएमसी ने एक परामर्श में कहा, मंजूरी प्राप्त नहीं करने वाले संस्थानों से पढ़ाई करने वाले छात्रों को लाइसेंस हासिल करने की परीक्षा एफएमजीई के लिए अपात्र माना जाएगा और अयोग्यता का जिम्मा पूरी तरह से उनपर होगा। आयोग ने कहा, एनएमसी ने देश में बिना मंजूरी के संचालित होने वाले अनधिकृत मेडिकल कॉलेजों के कुछ मामले देखे हैं। ये संस्थान मान्यता का दावा करके छात्रों और अभिभावकों को गुमराह कर रहे हैं और कानूनी रूप से स्वीकृत नहीं होने वाले मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश दे रहे हैं।

एनएमसी ने एमबीबीएस में प्रवेश चाह रहे अभ्यर्थियों से कहा कि वे मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों की सूची देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं तथा सत्यापन के लिए सीधे उससे संपर्क करें। यह भी रेखांकित किया कि एनएमसी किसी भी मेडिकल कॉलेज में सीधे प्रवेश नहीं कराता है। एनएमसी ने कहा कि राजस्थान में सिंघानिया विश्वविद्यालय और पश्चिम बंगाल के हावड़ा में संजीबन अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज बिना अनुमति के मेडिकल पाठ्यक्रम संचालित करने और इनमें प्रवेश देने के मामले में जांच के दायरे में हैं और इनमें से एक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।