भूमिहीन किसानों को जल्द मालिकाना हक मिले : सोलंकी
भूमिहीन किसानों को मालिकाना हक दिलवाने के लिए पंचायत आयोजित, 60 फीसदी किसानों को ही यह हक मिला

- भूमिहीन किसानों को मालिकाना हक दिलवाने के लिए पंचायत आयोजित नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ के पपरावत गांव में शनिवार को पालम 360 के प्रमुख चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी की अध्यक्षता में पंचायत आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार ने भूमिहीन किसानों को 1970 के दशक में 20 सूत्रीय कार्यक्रम और धारा 74/4 के तहत रिहायशी प्लॉट और खेती की जमीन दी गई थी, लेकिन अब भी कई किसान मालिकाना हक से वंचित हैं। 60 फीसदी किसानों को ही यह हक मिला है। पालम 360 डेढ़ साल से इस मुद्दे को उठा रही है। जल्द ही शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री से प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा। उन्होंने दिल्ली सरकार से भी अनुरोध किया कि वह इस मुद्दे को केंद्र तक पहुंचाएं। साथ ही, उन्होंने बजट में ग्रामीण विकास के लिए 1157 करोड़ रुपये के प्रावधान और पीएम किसान निधि में वृद्धि का स्वागत किया। जिसे अब 6000 से बढ़ाकर 9000 कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।