Pankaj Advani Falls Short of Gold in World Matchplay Billiards Championship खेल : बिलियर्ड्स - कॉजियर से हार पंकज आडवाणी स्वर्ण पदक से चूके, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPankaj Advani Falls Short of Gold in World Matchplay Billiards Championship

खेल : बिलियर्ड्स - कॉजियर से हार पंकज आडवाणी स्वर्ण पदक से चूके

कॉजियर से हार पंकज आडवाणी स्वर्ण पदक से चूके बिलियर्ड्स टूर्नामेंट -15 फ्रेम

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 April 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
खेल : बिलियर्ड्स - कॉजियर से हार पंकज आडवाणी स्वर्ण पदक से चूके

कॉजियर से हार पंकज आडवाणी स्वर्ण पदक से चूके बिलियर्ड्स टूर्नामेंट

-15 फ्रेम के मुकाबले में पंकज को 7-8 से हार का सामना करना पड़ा

-अब रविवार से शुरू हो रहे विश्व बिलियर्ड्स में खिताब बचाने उतरेंगे

कार्लो (आयरलैंड), एजेंसी। भारत के सबसे दिग्गज क्यू (बिलियर्ड्स और स्नूकर) खिलाड़ियों में शामिल पंकज आडवाणी डब्ल्यूबीएल विश्व मैचप्ले बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में संघर्षपूर्ण मुकाबले में स्वर्ण पदक के करीब पहुंच कर चूक गए। यहां शनिवार को टूर्नामेंट के फाइनल में उन्हें ग्रेट ब्रिटेन डेविड कॉजियर से हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

बड़ी बढ़त के बाद हारे : पंद्रह चरण के मुकाबलों के फाइनल में दोनों खिलाड़ियों ने पूरा दमखम दिखाया। आडवाणी ने 2-0 की बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत की, लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी ने आयरलैंड के कार्लो में खेले गए फाइनल मुकाबले में शानदार वापसी की। आडवाणी के प्रदर्शन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मुकाबले के 12 फ्रेम के बाद वह 7-5 से आगे थे लेकिन आखिरी के तीनों फ्रेम में वह पिछड़ गए।

ग्रेट ब्रिटेन के खिलाडी ने आखिरी चरण के मुकाबले को जीतने के साथ ही  8-7 (19-100, 0-100, 100-47, 100-52, 19-100, 100-0, 49-100, 100-3, 34-100, 4-100, 100-85, 31-100, 100-53, 100-43, 100-28) से खिताब अपने नाम कर लिया।

अब खिताब बचाने उतरेंगे : आडवाणी अब रविवार से यहां आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स में अपने खिताब का बचाव करेंगे  उतरेंगे। इसे वह 2016 से जीतते आ रहे हैं। यह विश्व चैंपियनशिप समयबद्ध प्रारूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ियों से बड़े ब्रेक की उम्मीद की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।