Police Arrest Three Robbers in Delhi for Two Incidents of Theft 20 दिन में दो बार कारोबारी को लूटा, तीन गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPolice Arrest Three Robbers in Delhi for Two Incidents of Theft

20 दिन में दो बार कारोबारी को लूटा, तीन गिरफ्तार

उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने कारोबारी गौरव जैन से 20 दिन में दो बार लूट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने 29 अप्रैल को पीड़ित से 50 हजार रुपये और दुकान की चाबी लूट ली थी। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
20 दिन में दो बार कारोबारी को लूटा, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने कारोबारी से लूटपाट के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने पीड़ित को 20 दिन में दो बार शिकार बनाया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल और स्कूटी बरामद की है। डीसीपी भीष्म सिंह ने शनिवार को बताया कि पीतमपुरा निवासी गौरव जैन का शीतल पेय का कारोबार है। वह 29 अप्रैल की रात पिता के साथ जहांगीरपुरी स्थित दुकान से घर जा रहे थे। घर के आगे स्कूटी सवार युवकों ने गोली मारने की धमकी देकर 50 हजार रुपये और दुकान की चाबी लूट ली। पीड़ित ने बताया कि नौ अप्रैल को भी उनके साथ उसी स्थान पर दोबारा लूट हुई थी।

स्पेशल स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह की देखरेख में टीम ने जांच शुरू की। एएसआई सोमवीर ने घटनास्थल के आसपास के मोबाइल डाटा खंगाला। इससे दो आरोपियों की पहचान दीपांशु और सुमित के तौर पर हुई। इन्हें देहरादून के पास से शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर तौहीद को जहांगीरपुरी से दबोच लिया। पूछताछ में मालूम हुआ कि इसी गिरोह ने पीड़ित के साथ नौ अप्रैल को भी लूट की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।