हमले के विरोध में पाक उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन
नई दिल्ली में एंटी टेरर एक्शन फोरम ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाक उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को एंटी टेरर एक्शन फोरम ने चाणक्यपुरी स्थित पाक उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। एंटी टेरर एक्शन फोरम के नेतृत्व में सैकड़ों प्रदर्शनकारी चाणक्यपुरी स्थित पाक उच्चायोग के सामने पहुंचे। यहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज पूरा देश गुस्से में है। पाकिस्तान समर्थक आतंकियों ने जो कायराना हरकत की है, उसका जवाब जल्द दिया जाएगा। धर्म पूछकर निर्दोषों की हत्या की गई है। यह बर्दाश्त नहीं है।
सचदेवा ने कहा कि पहलगाम का बदला उन्हीं की भाषा में लिया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी कर पाक उच्चायोग की तरफ बढ़ने की कोशिश की, तो पुलिस बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया। पुलिस कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर चाणक्यपुरी थाने भी ले गई। जहां से उन्हें कुछ देर बाद छोड़ दिया गया। प्रदर्शन करने वालों में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन, सतीश उपाध्याय, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।