पंजाब में ड्रग तस्कर से रिश्वत के मामले में चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार
शब्द : 124 --------- फगवाड़ा (पंजाब), एजेंसी पंजाब के फगवाड़ा में एक ड्रग तस्कर

शब्द : 124 --------- फगवाड़ा (पंजाब), एजेंसी पंजाब के फगवाड़ा में एक ड्रग तस्कर के परिवार से कथित रिश्वत लेने के मामले में जिले की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) के चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सीआईए फगवाड़ा की लगभग पूरी टीम को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सीआईए प्रभारी बीसमन साही, सहायक उपनिरीक्षक जसविंदर सिंह व निर्मल कुमार और हेड कांस्टेबल जगरूप सिंह पर एक ड्रग तस्कर को बचाने के लिए उसके परिवार से कथित रिश्वत लेने के आरोप हैं। जालंधर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक नवीन सिंगला के नेतृत्व में ये गिरफ्तारी की गई हैं।
सिंगला ने बताया कि आरोपियों ने 2.5 लाख रुपये लेकर हनी नाम के एक ड्रग तस्कर को जाने दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।