Punjab Police Secures Transit Remand for 2 Associates of Amritpal Singh in Dibrugarh Jail पंजाब पुलिस को अमृतपाल के दो साथियों की ट्रांजिट रिमांड मिली, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPunjab Police Secures Transit Remand for 2 Associates of Amritpal Singh in Dibrugarh Jail

पंजाब पुलिस को अमृतपाल के दो साथियों की ट्रांजिट रिमांड मिली

डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह के दो साथियों भगवंत सिंह और गुरमीत सिंह की ट्रांजिट रिमांड पंजाब पुलिस को मिल गई है। पंजाब पुलिस अजनाला थाने पर हमले के सात आरोपियों को पंजाब लाने के लिए पिछले तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 March 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब पुलिस को अमृतपाल के दो साथियों की ट्रांजिट रिमांड मिली

डिब्रूगढ़, एजेंसी डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह के सात में से दो साथियों की ट्रांजिट रिमांड पंजाब पुलिस को मिल गई है। पंजाब पुलिस की टीम अजनाला थाने पर हमले के सात आरोपियों को पंजाब लाने के लिए पिछले तीन दिन से डिब्रूगढ़ में ही डेरा डाले है।

खालिस्तान समर्थक व निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह व उसके नौ साथी पिछले दो साल से एनएसए में डिब्रूगढ़ जेल में हैं। पंजाब सरकार ने उसके सात साथियों को अजनाला थाने पर हमले के मामले में वापिस पंजाब लाकर मुकदमा चलाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में पंजाब पुलिस की एक टीम बीते तीन दिन से डिब्रूगढ़ में हैं और सातों को वापिस लाने के लिए आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर रही है।

डिब्रूगढ़ अदालत ने दो आरोपी भगवंत सिंह व गुरमीत सिंह की ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर ली है। पंजाब पुलिस के अनुसार अब अन्य पांच आरोपियों को भी अदालत में पेश कर उनकी भी ट्रांजिट रिमांड की मांग की जाएगी। पंजाब पुलिस के उप महानिदेशक (सीमा क्षेत्र) सतिंदर सिंह ने कहा कि अन्य पांच आरोपी बसंत सिंह, सरबजीत कलसी, रणजीत कलसी, गुरिंदर पाल सिंह गुर्री औजला व हरजीत सिंह की भी ट्रांजिट रिमांड मिलते ही सातों को पंजाब लेकर जाया जाएगा और उन पर अजनाला थाने पर हमले का मुकदमा शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।