कबाड़ में पड़ा टूटा गमला लाखों में बिका
लंदन के एक घर के बगीचे में एक पुराना फूलदान नीलामी में 60 लाख रुपये में बिका। यह फूलदान मशहूर सिरेमिक कलाकार हांस कोपर द्वारा 1964 में बनाई गई दुर्लभ कलाकृति है। पहले इसकी कीमत हजारों में आंकी गई थी,...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 02:51 PM

लंदन, एजेंसी। लंदन के एक घर के बगीचे में कबाड़ में पड़ा एक पुराना, टूटा-फूटा फूलदान नीलामी में करीब 60 लाख रुपये में बिक गया। असल में यह कोई साधारण गमला नहीं, बल्कि मशहूर सिरेमिक कलाकार हांस कोपर की बनाई हुई दुर्लभ कलाकृति थी।
यह गमला 1964 में बनाया गया था और करीब चार फीट ऊंचा है। समय के साथ यह टूट गया था, लेकिन उसकी मालिक ने इसे जोड़कर बगीचे में सजा दिया। बाद में जब घर के लोगों ने इसकी पहचान करवाई, तो पता चला कि यह एक बेशकीमती कलाकृति है। हालांकि, इसकी कीमत पहले सिर्फ हजारों में लगाई गई थी, लेकिन बोली लगने पर यह लाखों में बिक गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।