मौसम ::: उत्तर भारत में आंधी और फुहारों से मिली तपन से राहत
उत्तर भारत में कई दिनों से चल रही गर्मी के बाद, 10 अप्रैल को यूपी, बिहार, हरियाणा और अन्य राज्यों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में 3-5 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट और हल्की बारिश...

- यूपी, बिहार, हरियाणा समेत कई राज्यों में हुई बारिश - तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट
- 13 अप्रैल तक हवा और हल्की बारिश से मिलती रहेगी राहत
नई दिल्ली, एजेंसी
उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद गुरुवार को मौसम ने करवट ली और तेज आंधी व बारिश के कारण लोगों को तपन से राहत मिली।
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण यह बदलाव देखने को मिला। बुधवार देर रात से ही देश के कई राज्यों में तेज हवाएं चलने लगी। इसके बाद गुरुवार सुबह तक बारिश का दौर भी शुरू हो गया। मौसम विभाग ने बताया कि 10 अप्रैल को उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इसके तहत • अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
तीन दिन मौसम खुशनुमा
मौसम विभाग ने संभावना जताई कि अगले तीन दिन तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाएं चलने और हल्की बारिश का दौर बना रह सकता है। इसके अलावा, विभाग ने यूपी, बिहार के अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए भी अलर्ट जारी किया है। इसमें यूपी और बिहार के कई जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है। इसके तहत 13 अप्रैल तक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह बदलाव सामान्य है और अगले कुछ दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहेगा।
13 से गर्मी बढ़ने की संभावना
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 13 अप्रैल से देश के कई हिस्सों में एक बार फिर गर्मी बढ़ने के आसार हैं। इस दौरान 2 से 4 डिग्री तक तापमान में वृद्धि के आसार हैं। हालांकि, गुरुवार को भी गुजरात और राजस्थान के पश्चिमी जिलों में तापमान 42 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।