Samsung Launches AI Companion Robot Belly and ChatGPT Enhancements घर के सभी गैजेट रोबोट से कंट्रोल होंगे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSamsung Launches AI Companion Robot Belly and ChatGPT Enhancements

घर के सभी गैजेट रोबोट से कंट्रोल होंगे

सैमसंग जल्द ही अपना नया होम एआई कंपेनियन रोबोट 'बैली' लॉन्च करेगा, जो घरेलू उपकरणों को कंट्रोल करेगा। ओपनएआई ने चैटजीपीटी की मेमोरी और कस्टमाइजेशन में सुधार किया है, जिससे यह बातचीत से जानकारियाँ याद...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
घर के सभी गैजेट रोबोट से कंट्रोल होंगे

घर के सभी गैजेट रोबोट से कंट्रोल होंगे सैमसंग जल्द ही अपना नया रोलिंग रोबोट ‘बैली लॉन्च करने जा रहा है। यह एक होम एआई कंपेनियन रोबोट है, जो घर के उपकरणों को कंट्रोल करने, शेड्यूल सेट करने और रिमाइंडर देने में मदद करेगा। बैली में गूगल का जेमिनी एआई असिस्टेंट होगा, जिससे यह बातचीत कर सकेगा। इसका सबसे खास फीचर इसका इनबिल्ट प्रोजेक्टर है, जो किसी भी दीवार या सतह पर स्क्रीन दिखा सकता है। यह यूजर की हेल्थ और डेली रूटीन में भी सहायता करेगा। हालांकि, यह फिलहाल सिर्फ अमेरिका में लॉन्च होगा और इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

अब चैटजीपीटी को सबकुछ याद रहेगा

ओपनएआई ने चैटजीपीटी की मेमोरी और कस्टमाइजेशन को और उन्नत कर दिया है। अब यह आपकी बातचीत से डिटेल्स याद रख सकेगा, जिससे लिखने, सीखने और सलाह देने में ज्यादा व्यक्तिगत अनुभव मिलेगा। पहले, चैटजीपीटी को खास जानकारी याद रखने के लिए यूजर्स को खुद अनुरोध करना पड़ता था, लेकिन अब इसमें दो नए ऑप्शन जोड़े गए हैं। पहला रिफ्रेंस सेव्ड मेमोरी और दूसरा रिफ्रेंस चैट हिस्ट्री है। पहला विकल्प जरूरी जानकारियों को सेव करता है, जबकि दूसरा सभी पिछली बातचीत को संदर्भ के रूप में उपयोग करता है। यह अपडेट फिलहाल चैटजीपीटी प्लस और प्रो यूजर के लिए जारी किया गया है।

यूट्यूब पर अब वीडियो के लिए खुद बनाए म्यूजिक

यूट्यूब ने अपने क्रिएटर के लिए एक नया एआई संचालित म्यूजिक जेनरेशन फीचर पेश किया है। इस टूल की मदद से क्रिएटर अपने वीडियो के लिए कस्टम इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक तैयार कर सकेंगे। यह फीचर यूट्यूब स्टूडियो के क्रेटर म्यूजिक टैब में मिलेगा और सभी क्रिएटर के लिए मुफ्त होगा। म्यूजिक असिस्टेंट नामक यह टूल यूजर को टेक्स्ट इनपुट देकर मनचाहा म्यूजिक बनाने की सुविधा देगा। यूट्यूब का दावा है कि इस फीचर से बने ऑडियो पर कोई कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं लगेगी। हालांकि, यूट्यूब ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस टूल के उपयोग की कोई सीमा होगी या नहीं।

सीक्रेट कोड से ही देख पाएंगे वीडियो

इंस्टाग्राम एक नए फीचर का टेस्ट कर रहा है, जिसमें वीडियो देखने के लिए सीक्रेट कोड डालना होगा। इस फीचर के तहत रील देखने से पहले यूजर को सही कोड टाइप करना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर क्रिएटर्स और सेलेब्रिटी के लिए फैंस की लॉयल्टी टेस्ट करने का नया तरीका हो सकता है। फिलहाल, यह फीचर कब तक लॉन्च होगा, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इंस्टाग्राम के डिजाइन अकाउंट पर यह प्रयोग देखा गया, जहां एक धुंधली तस्वीर के साथ ‘इस रील को अनलॉक करें लिखा था। साथ ही एक हिंट दी गई थी ‘कैप्शन में पहला सही कोड डालने पर ही रील दिखेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।