टूटी सड़कों-अवैध वेंडरों से सरोजिनी नगर बाजार में पहुंचना हुआ मुश्किल
सरोजिनी नगर मार्केट के व्यापारियों को दुकानों तक माल लाने और ग्राहकों को खरीदारी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 19 प्रवेश मार्ग बंद होने से सड़कें जर्जर हो गई हैं। अवैध वेंडरों और पुराने वाहनों...

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। रेडिमेड कपड़ों के लिए प्रसिद्ध सरोजिनी नगर मार्केट के व्यापारियों को दुकानों तक माल लाने-ले जाने और ग्राहकों को खरीदारी करने के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। बाजार के 19 प्रवेश मार्ग बंद हो जाने के बाद बाकी बचे मार्गों की सड़कें जर्जर हो गई हैं। गड्ढे हो जाने के कारण वाहनों का आवागमन मुश्किल हो गया है। दुकानदारों का कहना है कि अवैध वेंडर, फूड स्टॉल और पार्किंग में लंबे समय से खड़े पुराने वाहनों की वजह से भी रास्ते संकरे हो गए हैं। सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग, विनायक मंदिर रोड पर रोजाना भीषण जाम लगता है। कई बार ऐसा हुआ है कि इस जाम में एंबुलेंस भी फंस चुकी हैं। दुकानदारों का कहना है कि मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास ही अवैध रेहड़ी-पटरी लगी हुई हैं। इसकी वजह से मेट्रो स्टेशन से बाजार में जाने वाले ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस और एनडीएमसी ने हाल ही में अवैध रेहड़ी -पटरी हटाई, लेकिन कुछ दिन बाद ये दोबारा लग जाती हैं।
व्यापारियों ने एनडीएमसी और पुलिस अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस अव्यवस्था को ठीक करने के लिए कड़े नियम लागू कर नियमित निरीक्षण किए जाएं। अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो बाजार की विभिन्न एसोसिएशन और दुकानदार सामूहिक रूप से धरना देकर विरोध जताएंगे।
पुराने वाहनों का स्थायी ठिकाना बना दिया पार्किंग स्टैंड
सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि केशव पार्क पार्किंग में बड़ी संख्या में ऐसे वाहनों को खड़ा कर दिया गया है जो लंबे समय से दोबारा पार्किंग स्टैंड से बाहर निकले ही नहीं। पार्किंग स्टैंड को इन वाहनों का स्थायी ठिकाना बना दिया गया है। इनकी वजह से भी बाजार में जाम लगता है। रात-दिन खड़े रहने वाले ये पुराने और जर्जर वाहन ग्राहकों के वाहनों का रास्ता रोक रहे हैं। आशंका है कि लंबे समय से खड़े ये वाहन कहीं चोरी के तो नहीं है, पुलिस को इनका वेरिफिकेशन करना चाहिए।
---
खाद्य पदार्थों की दुकानें सड़कों पर लगा ली
सरोजिनी नगर मार्केट का मुख्य मार्ग खाद्य पदार्थों की अवैध दुकानों का स्थायी अड्डा बन गया है। दुकानदारों का कहना है कि सड़कों का करीब तीन से चार फुट का हिस्सा इन दुकानों ने कब्जा कर लिया है। इसके आगे ग्राहकों के वाहन खड़े हो जाने के कारण रास्ता और तंग हो जाता है। इन्हें हटवाने के लिए कई बार शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है। अवैध वेंडिंग और अनियमित पार्किंग की बढ़ती समस्या न केवल व्यापार को प्रभावित कर रही है, बल्कि स्वच्छता और सार्वजनिक सुरक्षा को भी खतरे में डाल रही है।
------------------------
सरोजिनी नगर मार्केट लगातार बदहाल हो रहा है। प्रवेश मार्ग बंद किए जाने के कारण 50 फीसदी कारोबार घट चुका है, अब टूटी सड़कें और जाम के कारण ग्राहक यहां आने से कतराने लगे हैं। सरकारी विभाग सुनवाई नहीं कर रहे हैं। समस्याओं का समाधान न हुआ तो अब मजबूरन धरना देना पड़ेगा। - अशोक कालरा, अध्यक्ष, सरोजिनी मार्केट शॉपकीपर एसो.
सरोजिनी नगर बाजार में अवैध वेंडर पर काफी हद तक अंकुश लगा है, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले मिले आश्वासन के बावजूद अभी तक न तो सड़कों का पुनर्निर्माण कराया गया है और न ही पार्किंग को व्यवस्थित कराया गया है। - नितिन भाटिया महासचिव सरोजिनी मार्केट एसो.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।