Shubanshu Shukla Inspires Students Ahead of NASA s Axiom Mission-4 Launch अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अपने स्कूल के छात्रों के साथ विचार साझा किए, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShubanshu Shukla Inspires Students Ahead of NASA s Axiom Mission-4 Launch

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अपने स्कूल के छात्रों के साथ विचार साझा किए

लखनऊ में, शुभांशु शुक्ला ने अपने वीडियो संदेश के माध्यम से छात्रों को प्रेरित किया, जहां उन्होंने पढ़ाई की थी। उन्होंने अंतरिक्ष अन्वेषण में योगदान देने की प्रेरणा दी। शुक्ला की आईएसएस यात्रा इस साल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अपने स्कूल के छात्रों के साथ विचार साझा किए

लखनऊ, एजेंसी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के 'एक्सिओम मिशन-4' के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) रवाना होने की तैयारी कर रहे शुभांशु शुक्ला ने उस स्कूल के छात्रों के साथ शनिवार को वीडियो संदेश के माध्यम से अपने विचार साझा किए जहां उन्होंने पढ़ाई की थी। शुक्ला ने देश के उभरते बाल वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की आईएसएस की यात्रा इस साल मई में आरंभ होगी। एक बयान के अनुसार, 'सिटी मोंटेसरी स्कूल' (सीएमएस) ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस के उपलक्ष्य में 'स्टेम एंड स्पेस - शेपिंग द फ्यूचर' विषय वस्तु पर परिचर्चा का ऑनलाइन आयोजन किया जिसमें इसके पूर्व छात्र शुभांशु शुक्ला ने वीडियो संदेश के माध्यम से अपने विचार साझा किये। बयान में बताया कि 12वीं तक इस स्कूल में पढ़े शुक्ला ने उनकी शिक्षा का मजबूत आधार बनाने में मदद करने के लिए सीएमएस के प्रति आभार व्यक्त किया। अपनी उल्लेखनीय यात्रा की झलकियां साझा करते हुए शुक्ला ने अपने 'एक्सिओम मिशन-4' के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया और उन्होंने ‘अंतरिक्ष नीति को आकार देने में वैश्विक सहयोग एवं नैतिकता की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया। सीएमएस प्रबंधक गीता गांधी किंगडन द्वारा संचालित पैनल परिचर्चा में सीएमएस के कई प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।