Student Federation Challenges Suspension of Three Students at Ambedkar University in Delhi High Court एयूडी में छात्रों के निलंबन के मामले में एसएफआई ने अदालत का रुख किया , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsStudent Federation Challenges Suspension of Three Students at Ambedkar University in Delhi High Court

एयूडी में छात्रों के निलंबन के मामले में एसएफआई ने अदालत का रुख किया

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता डा.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) प्रशासन द्वारा तीन छात्रों

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 April 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
एयूडी में छात्रों के निलंबन के मामले में एसएफआई ने अदालत का रुख किया

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता डा.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) प्रशासन द्वारा तीन छात्रों के निलंबन के मामले में छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने प्रशासन के इस निर्णय को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है। संगठन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 5 मार्च को तीनों छात्र कार्यकर्ताओं को निलंबन नोटिस जारी किया गया था, जब उन्होंने बीए ग्लोबल स्टडीज के दूसरे वर्ष के एक छात्र के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न और धमकी के विरोध में आवाज उठाई थी। निलंबन प्रक्रिया गैरकानूनी तरीके से पूरी की गई, क्योंकि छात्रों को अपना पक्ष रखने का कोई अवसर नहीं दिया गया। संगठन का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने निलंबन का आधार संस्थान की छवि खराब करना बताया, लेकिन जिन नियमों का हवाला दिया गया, वे बौद्धिक संपदा चोरी और उत्पीड़न से जुड़े थे। जो इस मामले में पूरी तरह बेतुके हैं। वहीं, असल आरोपी छात्रों का छह महीने का निलंबन मात्र दो सप्ताह में रद्द कर दिया गया, जिससे प्रशासन की मनमानी और राजनीतिक पक्षपात साफ जाहिर होता है। इस मामले की सुनवाई 8 अप्रैल को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।