सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण
नई दिल्ली में, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया। ओडिशा के चांदीपुर टेस्ट रेंज में 3 और 4 अप्रैल को चार परीक्षण किए गए,...

नई दिल्ली, एजेंसी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि ओडिशा के तट पर 3 और 4 अप्रैल को ये परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि कुल चार परीक्षण किए गए जिसमें तेज गति से हवा में उड़ रहे लक्ष्य को मिसाइल ने सटीकता से भेद दिया। चांदीपुर टेस्ट रेंज में हुआ परीक्षण फ्लाइट डाटा, रडार और अन्य उपकरणों के आंकड़ों से पुष्ट हुआ है। डीआरडीओ और इजरायल के एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने मीडियम रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल (एमआरएसएम) मिसाल को बनाया है। इस मिसाइल का इस्तेमाल भारतीय सेना करेगी। मिसाइल रडार, मोबाइल लॉन्चर और अन्य प्रणालियों से लैस है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ और सेना को शुभकामनाएं दी हैं।
..........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।