सूडान की सेना को बड़ी कामयाबी
सूडान की सेना ने खार्तूम में रिपब्लिकन पैलेस पर फिर से कब्जा कर लिया है। सेना और आरएसएफ के बीच लगभग दो साल से संघर्ष जारी है। सेना प्रमुख जनरल बुरहान के नेतृत्व में यह कब्जा हुआ। युद्ध में 28 हजार से...

काहिरा, एजेंसी। सूडान की सेना ने खार्तूम में ‘रिपब्लिकन पैलेस पर फिर से कब्जा कर लिया है। यह पैलेस नील नदी के किनारे स्थित है और पहले सरकार का मुख्यालय था। सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के बीच लगभग दो साल से संघर्ष चल रहा था।
सेना प्रमुख जनरल अब्देल-फतह बुरहान के नेतृत्व में सेना लगातार आगे बढ़ रही है। पैलेस पर कब्जे के बाद आरएसएफ को राजधानी से बाहर कर दिया गया है, लेकिन उन्होंने अभी अपनी हार नहीं मानी है। यह युद्ध अप्रैल 2023 में शुरू हुआ था और अब तक 28 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। लाखों लोग बेघर हो गए हैं और कई जगह भूखमरी की स्थिति है। हालांकि, पैलेस पर कब्जे के बावजूद, यह संघर्ष अभी खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।