भूषण स्टील को लेकर जेएसडब्ल्यू का प्रस्ताव खारिज
उच्चतम न्यायालय ने भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील की समाधान योजना को खारिज करते हुए इसे दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता का उल्लंघन बताया। न्यायालय ने बीएसपीएल के परिसमापन का...

नई दिल्ली, एजेंसी। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील की समाधान योजना को खारिज करते हुए इसे दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता का उल्लंघन बताया। न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने आईबीसी के तहत बीएसपीएल के खुर्द-बुर्द यानी परिसमापन का आदेश दिया। शीर्ष अदालत ने समाधान प्रक्रिया में सभी प्रमुख संबंधित पक्षों ... समाधान पेशेवर, ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) और राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी)... के आचरण की आलोचना की, जिसके कारण आईबीसी का उल्लंघन हुआ। जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ''हमें जानकारी मिली है कि उच्चतम न्यायालय ने आज यानी दो मई, 2025 को कंपनी द्वारा प्रस्तुत और एनसीएलएटी के अनुमोदन वाली समाधान योजना को कुछ आधारों पर खारिज करने का फैसला सुनाया है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।