Suspicious Death of Domestic Help Investigation Underway in Vasant Kunj बाथरूम में लटका मिला घरेलू सहायिका का शव, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSuspicious Death of Domestic Help Investigation Underway in Vasant Kunj

बाथरूम में लटका मिला घरेलू सहायिका का शव

दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के वसंत कुंज में एक घरेलू सहायिका का शव उसके मालिक के बाथरूम में लटका मिला। मृतका की पहचान लक्ष्मी के रूप में हुई है। उसके परिजनों ने उसकी उम्र 17 वर्ष बताई, जबकि मालिक ने 19-20...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on
बाथरूम में लटका मिला घरेलू सहायिका का शव

--- अस्पताल में शव रखवाने के बाद जांच में जुटी, उम्र की पुष्टि नहीं --- क्राइम व एफएसएल की टीमों ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए

दक्षिण पश्चिमी जिले के वसंत कुंज इलाके में बुधवार को एक घरेलू सहायिका का शव उसके मालिक के बाथरूम में लटका मिला। मृतका का शव बाथरूम में लगे शावर की पाइप से लगे फंदे से लटका मिला है। इसके अलावा कोई सुसाइड नोट भी मौके से बरामद नहीं हुआ है। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम व एफएसएल की टीमों ने मौके का गहनता से मुआयना किया है। टीमों ने मौके से सभी जरूरी सुराग जुटाए हैं। पुलिस पूरे मामले की हर संभावित कोण से जांच कर रही है।

पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि मृतका की पहचान लक्ष्मी के रूप में हुई है। पूछताछ में उसके मालिक ने मृतका की उम्र 19-20 के आसपास बताई है। जबकि मृतका के परिजनों ने उसकी उम्र 17 वर्ष होने का दावा किया है। इसके अलावा अस्पताल में एमएलसी के दौरान उसकी उम्र 14 दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस लक्ष्मी की उम्र की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार शाम वसंत कुंज साउथ पुलिस को एक युवती द्वारा फंदा लगाने की पीसीआर कॉल मिली। सूचना मिलते ही जांच अधिकारी समेत पुलिस की टीम मकान संख्या-4ए, मेन शांति कुंज, वसंत कुंज पहुंची। मौके पर पहुंचने के बाद युवती पुलिस को बाथरूम में शावर के पाइप में लगे फंदे से लटकी मिली। तत्काल उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। पुलिस की जांच में मृतका की पहचान लक्ष्मी के रूप में हुई। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि लक्ष्मी मूलरूप से रायबरेली की रहने वाली थी। वह दिल्ली में फार्म संख्या-10 के पास, ग्रीन एवेन्यू, वसंत कुंज में परिवार के साथ रहती थी। परिवार में माता-पिता के अलावा अन्य सदस्य हैं।

शाम को दरवाजा खोलने के बाद लटकी मिली

परिजनों व अन्य से पूछताछ में सामने आया कि लक्ष्मी पिछले डेढ़ माह से यहां काम कर रही थी। बुधवार सुबह करीब आठ बजे वह काम पर आई थी। शाम करीब चार बजे घर का मालिक दीपक घर आया तो उसके अंदर आने के लिए लक्ष्मी ने ही दरवाजा खोला। इसके बाद दीपक, अपनी पत्नी और उनके बच्चों के साथ सोने चले गए। शाम करीब छह बजे उनके घर में काम करने वाला रसोइया आया और उसने दरवाजे की घंटी बजाई। लक्ष्मी के दरवाजा न खोलने पर दीपक की पत्नी ने उठकर दरवाजा खोला। इसके बाद लक्ष्मी के घर पर नहीं दिखाई देने पर परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। वह पूरे घर में कहीं भी दिखाई नहीं दी और बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद मिला। इसके बाद कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जवाब नहीं मिलने पर चाभी से बाथरूम का दरवाजा खोला गया तो वह बाथरूम के अंदर शावर की पाइप से लटकी हुई मिली। इसके बाद मकान मालिक दीपक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। क्राइम व एफएसएल की टीमों ने मौके से जरूरी सुराग जुटाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।