बेटी के सिर पर अंडा फोड़ा, मां को सजा
स्वीडन में एक मां को अपनी बेटी के सिर पर अंडा फोड़ने के आरोप में सजा मिली है। यह घटना एक टिकटोक वीडियो के दौरान हुई, जो वायरल हो गया। अदालत ने मां को बच्चे के उत्पीड़न का दोषी ठहराया और उसे दो हजार...

स्टॉकहोम, एजेंसी। स्वीडन में एक मां को अपनी बेटी के सिर पर अंडा फोड़ने के आरोप में सजा मिली है। यह घटना एक टिकटोक वीडियो बनाने के दौरान हुई, जो बाद में वायरल हो गई। अदालत ने मां को बच्चे के उत्पीड़न में सजा सुनाई। रिपोर्ट के मुताबिक, 24 वर्षीय मां ने अपनी बेटी को बताया कि वे साथ में एप्पल केक बनाएंगी और वीडियो बनाएंगी। वीडियो के दौरान, मां ने अचानक अपनी बेटी के माथे पर अंडा फोड़ दिया, जिससे अंडा उसके चेहरे पर बहने लगा। इस पर बेटी ने दर्द महसूस किया और मां से रुकने के लिए कहा, लेकिन मां हंसी में इसे नजरअंदाज करती रही।
यह वीडियो करीब एक लाख बार देखा गया और एक दर्शक ने इसे देखकर पुलिस को रिपोर्ट किया। इसके बाद, अदालत ने मां को अपनी बेटी के साथ उत्पीड़न का दोषी ठहराया। कोर्ट ने मां को करीब दो हजार डॉलर का जुर्माना भरने का आदेश दिया, जिसे उसे अपनी बेटी को अदा करना होगा। इस मामले ने सोशल मीडिया पर बच्चों के लिए खतरनाक ट्रेंड्स पर सवाल उठाए हैं, जो उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।