Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTata Motors Files 250 Patents and 148 Designs in FY 2024-25 Aligning with Automotive Megatrends
टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष में रिकॉर्ड पेटेंट आवेदन किए
टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 में 250 पेटेंट और 148 डिजाइन आवेदन किए हैं। इन नवाचारों में संपर्क, विद्युतीकरण, स्थिरता और सुरक्षा जैसे प्रमुख ऑटोमोटिव मेगाट्रेंड शामिल हैं। कंपनी ने 81 कॉपीराइट...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 05:32 PM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 में सर्वाधिक 250 पेटेंट और 148 डिजाइन आवेदन दाखिल किए हैं। इनमें उत्पाद व प्रक्रिया नवाचारों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है, जो संपर्क, विद्युतीकरण, स्थिरता व सुरक्षा जैसे प्रमुख 'ऑटोमोटिव मेगाट्रेंड' के साथ-साथ हाइड्रोजन आधारित वाहनों और ईंधन सेल जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ संरेखित है। कंपनी ने कहा, वित्त वर्ष 2024-25 में उसने 81 'कॉपीराइट' आवेदन भी दायर किए तथा 68 पेटेंट अनुदान प्राप्त किए, जिससे उसके कुल स्वीकृत पेटेंट की संख्या 918 हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।